प.चम्पारण, बेतिया | 21 अगस्त 2025 – प.चम्पारण जिले के नरकटियागंज से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। विजिलेंस टीम ने शिकारपुर थाने में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी अर्जुन सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, एक मुकदमे में लाभ दिलाने के लिए महिला दारोगा ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 12 हजार रुपये में तय हुआ। विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों को पकड़ लिया गया।
विजिलेंस ने महिला दारोगा के आवास पर भी छापेमारी की और आवश्यक कार्रवाई की। यह कार्रवाई मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर की लिखित शिकायत पर हुई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि केस में मदद करने के लिए उनसे घूस की मांग की जा रही थी।
फिरोज़ कौशर, कंपलेनर ने कहा कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। वहीं, विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


