मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक के बाहर 3 लाख से अधिक कैश लूटे; पिस्टल दिखाकर भागे बदमाश

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शहर के बीचो–बीच मोतीझील बाजार स्थित पांडे गली में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से बेखौफ अपराधियों ने तीन लाख रुपये से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया। यह वारदात तब हुई जब पेट्रोल पम्प कर्मी पंजाब नेशनल बैंक में कैश जमा कराने पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार, एलके बोस पेट्रोल पम्प के कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव करीब 3,11,600 रुपये लेकर बैंक पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक के नीचे पहुंचे, बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पहले पिस्टल का बट मारकर कर्मी को घायल किया और फिर बैग में रखा सारा कैश लूटकर फरार हो गए।


घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप

वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, SDPO-1 और सिटी एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीनों अपराधी साफ़ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उसी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम कर रही है।


भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात से दहशत

मोतीझील बाजार शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। ऐसे भीड़भाड़ भरे क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक के आसपास सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि—

  • बदमाश प्रोफेशनल गिरोह के लगते हैं
  • लूट की सटीक भनक उन्हें पहले से थी
  • जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

    Continue reading