देवघर बैद्यनाथ मंदिर में महज दो महीने में दान पेटी से निकले डॉलर सहित 18 लाख रुपये, गिनती में लगा पूरा दिन

झारखंड में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दानपात्र लगभग सवा दो महीने बाद खोला गया। गिनती की गयी तो मंदिर कोष में 18 लाख 59 हजार 514 रुपये आए। इसमें नेपाली रुपया और अमेरिकन डालर भी प्राप्त हुआ है। यह बाबा के भक्तों ने दानपात्र में डाला था।

सुबह से शुरू हुई गिनती शाम में खत्‍म

गुरुवार को बाबा मंदिर सहायक प्रभारी सह देवीपुर सीओ सुनील कुमार की देखरेख में विकास कोष को खोला गया। बाबा मंदिर परिसर के 18 विकास कोष यानि दान पेटी में भक्तों के द्वारा किये गये दान को निकाला गया। दिनभर मंदिर कर्मियों ने गिनती की।

पांच अप्रैल के बाद दानपात्र को खोला गया। लगभग 11 बजे से गिनती शुरू हुई, जो शाम में पूरी हुई। इस मौके पर कमलेश कुमार, सोना सिन्हा, शशि मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रदीप झा, संबोध कुमार, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, भोला भंडारी आदि मौजूद थे।

बाबा कारू मंदिर की पेटी में से भी निकले लाखों रुपये

कुछ ऐसा ही किस्‍सा बिहार के सहरसा जिले से कल सामने आया था। यहां के प्रसिद्ध बाबा कारू मंदिर (Baba Karu Dham) की पेटी को खोला गया, तो लोग हैरान रह गए। मंदिर की पेटी में से लाखों रुपये निकले, लेकिन अधिकतर नोट सड़े-गले थे।

बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

गौरतलब है कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हर साल लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं। खासकर सावन के महीने में तो यहां शि‍वलिंग पर जल चढ़ाने के लिए इतनी बड़ी तादात में भक्‍त पहुंचते हैं कि मंदिर परिसर में कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं होती।

मंदिर में आकर भक्‍त दान पेटी में अपनी इच्‍छानुसार बाबा के नाम चढ़ावा देते हैं और यही मंदिर के आय का एक प्रमुख स्‍त्रोत है। इसके अलावा, ऑनलाइन दान, शीघ्र दर्शनम कूपन, विकास पात्र से भी अच्‍छी खासी कमाई हो जाती है, जिसे मंदिर के काम में लगाया जाता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Rajkumar Raju

    5 years of news editing experience in VOB.

    Related Posts

    आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति

    Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…

    आज का राशिफल: पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, गुरु होंगे वक्री — जानें कैसी रहेगी 12 राशियों की भविष्यवाणी

    Share आज पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। शुक्रवार के इस दिन की शुरुआत सिद्ध योग से हुई, जो सुबह…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *