बंगाल में निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर रखी ‘मस्जिद की नींव’; 2 लाख से ज्यादा लोग ईंट लेकर पहुंचे, 3 हजार जवान तैनात

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे लेकर पूरे राज्य की राजनीति गरमा गई है।

TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने कड़ी सुरक्षा के बीच ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से बनने वाली मस्जिद की आधारशिला रख दी।

फीता काटा, नारे लगे—दो लाख से ज्यादा लोग जुटे

मंच पर मौलवियों के साथ कबीर ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे गूंजते रहे।

सबसे हैरान करने वाला दृश्य—
👉 अलग-अलग जिलों से आए लोग अपने साथ ईंटें लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
कोई सिर पर ईंट रखे था, कोई ट्रॉली में, कोई वैन और रिक्शा से।
भीड़ का अनुमान—2 लाख से ज्यादा।


25 बीघा जमीन पर विशाल आयोजन: सऊदी अरब से धार्मिक नेता पहुंचे, 150 फीट का स्टेज

कार्यक्रम के लिए 25 बीघा खुली जमीन तैयार की गई।

  • 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा स्टेज बनाया गया।
  • स्टेज पर 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था।
  • लोगों के लिए 60 हजार से अधिक बिरयानी पैकेट
  • 2 हजार से ज्यादा वॉलंटियर तैनात।

सऊदी अरब से आए धार्मिक नेताओं ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।


इलाका हाई अलर्ट पर—3 हजार से ज्यादा जवान तैनात

बेलडांगा और आसपास के इलाके में प्रशासन ने भारी सुरक्षा तैनात की।

  • 19 टीमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की
  • RAF
  • BSF
  • स्थानीय पुलिस की कई टीमों
  • कुल 3,000+ जवान

राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी।


हाईकोर्ट ने रोक से इनकार किया, कबीर बोले—कोई ताकत नहीं रोक सकती

कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसमें मस्जिद निर्माण पर रोक की मांग की गई थी।
लेकिन कोर्ट ने साफ कहा—
👉 “रोक नहीं लगेगी, लेकिन शांति बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होगी।”

इसके बाद कबीर ने बयान दिया—

“हिंसा भड़काकर कार्यक्रम रोकने की साजिशें हो रही हैं, लेकिन मैं नींव रखूंगा। कोई नहीं रोक सकता।”


राजनीति में भूचाल—कबीर का ममता पर हमला: ‘उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाकर ही छोड़ूंगा’

शिलान्यास के तुरंत बाद कबीर ने राजनीति में सीधी चुनौती दे दी।

उन्होंने कहा—

  • 90 मुस्लिम-बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
  • 135 सीटों पर भी मुकाबले की तैयारी।
  • “2011 में मुसलमानों ने ममता पर भरोसा किया, लेकिन अब वे अहंकार में डूब चुकी हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाकर ही छोड़ूंगा।”

कबीर ने संकेत दिया कि वे जल्द ही अपनी नई पार्टी या संगठन की घोषणा करेंगे।


300 करोड़ का बजट, चेतावनी—‘इस मस्जिद की एक भी ईंट कोई नहीं हटा सकता’

कबीर ने दावा किया कि मस्जिद परिसर में—

  • अस्पताल
  • गेस्ट हाउस
  • मीटिंग हॉल

के निर्माण सहित 300 करोड़ का अनुमानित बजट तैयार है।

उन्होंने समर्थकों से कहा—
👉 “बंगाल में 37% मुसलमान हैं। इस मस्जिद की एक भी ईंट कोई नहीं हटा सकता। अल्लाह मेरे साथ है।”


हाईवे-12 पर किलोमीटरों लंबा जाम, लोगों को भारी परेशानी

शिलान्यास स्थल पर पहुंचने वाली भारी भीड़ के कारण
NH-12 (पहले NH-34) पर लंबा जाम लग गया।
दोनों दिशाओं में वाहन कई किलोमीटर तक फंसे रहे और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।


2026 चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में नई हलचल

ममता सरकार के लिए यह घटना बड़ा राजनीतिक संकेत मानी जा रही है।
बंगाल में मुस्लिम वोट बैंक पर हुमायूं कबीर अब खुलकर दावेदारी ठोक रहे हैं।
माना जा रहा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा बड़ा राजनीतिक मोड़ ले सकता है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता: जायसवाल का पहला शतक, कुलदीप–प्रसिद्ध के 4-4 विकेट; सीरीज 2-1 से अपने नाम

    Continue reading