बांका में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कर रहे काम

बांका जिले के दीप नारायण सिंह महाविद्यालय रजौन में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी बीते 12 नवंबर से से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है। हड़ताल पर जाने वाले कालेज कर्मियों ने दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के सभी निकाय के अध्यक्ष के नाम आवेदन देकर कहा है कि महाविद्यालय में कार्यरत कॉलेज कर्मियों द्वारा विगत कई बार वेतन वृद्धि मांग को लेकर आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत कॉलेज कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करने लगे।

इधर मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वे लोग वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

वही इस संबंध में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि साशी निकाय के सदस्यों को संबंधित मामले से अवगत कराया गया है। महाविद्यालय कर्मी कलम बंद हड़ताल पर नहीं जाए इसके लिए वे खुद प्रयासरत है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Rajkumar Raju

    5 years of news editing experience in VOB.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *