IIIT भागलपुर का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 576 विद्यार्थियों को डिग्री और 18 को गोल्ड मेडल

भागलपुर, 19 सितंबर 2025। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) भागलपुर का दूसरा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को संस्थान परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 576 छात्रों को डिग्री और 18 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी भारत के भविष्य के कार्यबल और तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को नया आकार दे रही है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे सिर्फ नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें।

समारोह की शुरुआत और संबोधन

कार्यक्रम की शुरुआत अकादमिक जुलूस और राष्ट्रगान से हुई। दीप प्रज्वलन के बाद IIIT भागलपुर के निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शैक्षणिक पहल, शोध कार्य, स्टार्ट-अप संस्कृति और नए कोर्सेज़ (AI, Data Science, Quantum Technology, EV Tech आदि) का उल्लेख किया।

प्रो. सिंह ने बताया कि संस्थान जुलाई 2024 से स्थायी कैंपस में शिफ्ट हो चुका है। वर्तमान में 1157 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि हॉस्टल क्षमता सीमित है। इसके समाधान के लिए ₹155.64 करोड़ की लागत से नए हॉस्टल, छात्र गतिविधि केंद्र और प्रशासनिक-शैक्षणिक भवनों का विस्तार प्रस्तावित है।

चेयरमैन और विशिष्ट अतिथियों के विचार

डॉ. अशोक खड़े, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को बधाई दी और कहा कि IIIT भागलपुर ने शैक्षणिक और शोध क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा— “Character is your degree.”

विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रगति कुमार, कुलपति, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, ने IIIT भागलपुर की उपलब्धियों की सराहना की और छात्रों से आत्मनिर्भर भारत एवं सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग में योगदान की अपील की।

डिग्री और मेडल वितरण

  • 537 बी.टेक विद्यार्थी (2018-22, 2019-23, 2020-24, 2021-25 बैच)
  • 38 एम.टेक विद्यार्थी (2021-23, 2022-24, 2023-25 बैच)
  • 1 पीएचडी शोधार्थी (CSE विभाग) को डिग्री प्रदान की गई।

गोल्ड मेडल सूची

  • President’s Gold Medal (4): आमिरुल इस्लाम, शिवा पटेल, हर्ष रस्तोगी, विनीत कुमार सिंह
  • Chairman’s Gold Medal (2): दिव्य बशिष्ठ (M.Tech), मोहम्मद अब्दुलबारी अंसारी (M.Tech)
  • Director’s Gold Medal (12): आमिरुल इस्लाम, सूरज कुमार, गोपेश कृष्ण यादव, शिवा पटेल, प्रवीन सरस्वत, ईशान श्रीवास्तव, हर्ष रस्तोगी, पुष्कल अग्रवाल, अंकित कुमार, विनीत कुमार सिंह, प्रियांशु राज और प्रिया मिश्रा।

शपथ और समापन

संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार ने डिग्री व मेडल प्राप्तकर्ताओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन डॉ. हिमाद्रि नायक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…