‘हमारा बस चले तो 48 घंटे में शराबबंदी हटा दें’ : प्रशांत किशोर

बिहार के सहरसा में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में एनडीए की सरकार और आरजेडी दोनों पर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अगर कहीं ऐसा प्रमाण मिला हो तो बताएं, कि शराबबंदी से उस जगह का आर्थिक और समाजिक विकास हुआ है. अगर ऐसा होता तो आज जितने भी समृद्ध देश हैं, वहां शराबबंदी होती. अब लोग कहते हैं कि गांधी जी चाहते थे कि शराबबंदी हो।

“मैं इस बात को खारिज करता हूं कि गांधी जी के नाम पर शराबबंदी गलत बात है. गांधी जी ने यह नहीं कहा कि सरकार को शराबबंदी करनी चाहिए, उन्होंने यह कहा कि लोगों को शराब नहीं पीना चाहिए. इसलिए गांधी जी ने यह कभी नहीं कहा कि सरकार शराबबंदी के लिए कानून बनाए. शराबबंदी के कारण बिहार की जनता को 20 हजार करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है. शराबबंदी से सबसे ज्यादा त्रस्त भी महिला ही है.”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

एनडीए और आरजेडी पर बोला हमला : प्रशांत किशोर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ नीतीश कुमार और राजद के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री महागठबंधन के सरकार में थे, तो गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे और खुले मंच से जनता के बीच कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं नीतीश कुमार कहते थे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा वाले के साथ नहीं जायेंगे।

नीतीश कुमार की भद्द पिट रही है’: प्रशांत किशोर ने कहा कि आज वही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान दिया है और भाजपा के साथ नीतीश कुमार बिहार में डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं. आगे पीके ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने पलटी मार कर सरकार बनाई. उससे जो बिहार की जनता का नुकसान हुआ. उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. पलटी मारने के चक्कर में जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं और राजनीतिक तौर पर जो नीतीश कुमार की भद्द जो पिट रही सो तो पिट ही रही है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कर पा रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी दो बड़े सहायक दल हैं, जिसका नाम है RJD और BJP. अगर सात बार नीतीश कुमार ने पलटी मारे है, तो तीन बार आरजेडी भी दोषी है और तीन बार भाजपा भी दोषी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading