EPIC नहीं तो चलेगा कोई एक पहचान पत्र: भागलपुर में मतदान के लिए तय किए गए 12 वैकल्पिक फोटो ID

भागलपुर | 3 नवंबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दिन अपना पहचान पत्र साथ लेकर आएं।

अगर किसी मतदाता के पास EPIC (मतदाता पहचान पत्र) नहीं है, तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है।

जिला प्रशासन के अनुसार, यदि मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो वह निम्नलिखित किसी भी वैध पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकता है —

  1. आधार कार्ड
  2. मनरेगा जॉब कार्ड
  3. बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
  4. श्रम मंत्रालय या आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. पैन कार्ड
  7. NPR के तहत जारी RGI स्मार्ट कार्ड
  8. भारतीय पासपोर्ट
  9. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
  10. केंद्रीय/राज्य सरकार, PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस ID कार्ड
  11. सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्य द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र
  12. सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी ID कार्ड

जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के दिन सुबह से ही केंद्र पर पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    न्यायिक व्यवस्था में बड़ा सुधार: बिहार में 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, 79 अदालतें आर्म्स एक्ट के मामलों की सुनवाई करेंगी

    Continue reading
    नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

    Continue reading