गया (बिहार)। पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी ने जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में ऐसा रूप ले लिया कि मामला अस्पताल तक जा पहुंचा। झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी ने पति की जीभ दांतों से काट दी और उसे चबाकर निगल भी गई। घायल पति का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद अफरा-तफरी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
यह सनसनीखेज मामला गया जिले के खिजरसराय इलाके का है, जहां छोटे दास नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी कि पत्नी ने आवेश में आकर पति की जीभ काट दी। परिजन और ग्रामीणों ने उसे गंभीर स्थिति में खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों की पुष्टि, गंभीर स्थिति में था मरीज
खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मीना राय ने बताया, “हमारे अस्पताल में बीती रात एक मरीज आया था, जिसकी जीभ कटी हुई थी। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने जीभ काटी है। मरीज को अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।”
झगड़ा अस्पताल में भी जारी रहा
सूत्रों के अनुसार, घायल छोटे दास और उसकी पत्नी के बीच अस्पताल में भी बहस जारी रही। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है। कोई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहा है तो कोई पत्नी के अत्यधिक गुस्से को इसका कारण बता रहा है।
पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला, शिकायत का इंतजार
घटना की जानकारी खिजरसराय थाना तक जरूर पहुंची, लेकिन अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा, “पत्नी द्वारा पति की जीभ काटने की जानकारी हमें मिली है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलती है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
संपादकीय टिप्पणी:
इस तरह की घटनाएं समाज में मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों में संवाद की कमी, और गुस्से की चरम अभिव्यक्ति को रेखांकित करती हैं। ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता, और संबंधित पक्षों को परामर्श व सहायता की जरूरत होती है।


