सप्तक्रांति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद, जीआरपी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

मोतिहारी, 5 जुलाई 2025:पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्तक्रांति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान कुल 127 बोतल 750ml की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जो विभिन्न ब्रांड की हैं।

थानाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के तहत प्लेटफॉर्म संख्या-2 के पूर्वी छोर पर जैसे ही 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी, जनरल कोच से एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से दो पिट्ठू बैग, दो हैंड बैग और दो ट्रॉली बरामद किए गए। जांच के दौरान सभी बैगों में शराब की बोतलें पाई गईं।

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार:
इस मामले में जीआरपी ने शराब तस्करी के आरोप में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के कोहिया गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र रितिक कुमार (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि रितिक कुमार के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के तहत उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिस पर प्रशासन द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *