भागलपुर : नवटोलिया फोरलेन पर भीषण हादसा, हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर

भागलपुर। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव के पास फोरलेन पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में बाइक सवार लालमुनी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों के मुताबिक मृतक लालमुनी यादव शाहकुंड प्रखंड के कसबा खैरी के रहने वाले थे। वे गंगा स्नान करने अजगैविनाथ धाम जा रहे थे। इसी दौरान नवटोलिया फोरलाइन मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही लालमुनी की मौत हो गई।

घटना में घायल लक्ष्मण यादव और निर्मल यादव को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए 112 रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना पर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि नवटोलिया फोरलाइन मोड़ पर बार-बार हादसे हो रहे हैं और अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। यदि यहां पर ब्रेकर और सुरक्षा गार्डrailings नहीं लगाए गए तो ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजन बेसुध होकर रो-रोकर अपना बुरा हाल कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading