तिरंगा हाथ में लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उतारे CM सिद्धारमैया के जूते, BJP हमलावर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय ध्वज के किसी भी देश के गौरव का प्रतीक माना जाता है, इससे सभी देशवासियों की भावनाएं जुड़ी होती हैं. मगर हाल ही में ऐसा मामला सामने जिसे देखकर आंखों पर विश्वास नहीं होगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जूते उन्हीं के एक कार्यकर्ता ने तिरंगा हाथ में पकड़कर उतारे. सामने आने के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है जिसे लेकर अब बीजेपी भी हमलावर हो गई है.

दरअसल, कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (2 अक्टूबर) महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. मगर वहां जो कुछ भी हुआ उसे लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. श्रद्धांजलि के लिए सीएम सिद्धारमैया ऊपर चढ़ जाते हैं मगर जूते नहीं उतारते हैं. इसी बीच उनका एक चाटुकार कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए जूते उतारने लगता है, इस बीच उन्हें एक पल के लिए भी यह ख्याल नहीं आता कि राष्ट्रीय ध्वज को अलग रख कर इस काम को करें. इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियों सामने आने के बाद से हड़कंप मचा गया है, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से तीखा हमला बोला गया है. उन्होंने इसे कांग्रेस का भ्रष्टाचार और अहंकार वाली पहचान बताया है. साथ ही शहजाद की तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.

वहीं इस मामले पर कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. इस पार्टी के लिए राष्ट्रीय ध्वज और गौरव जैसी अवधारणाएं हमेशा से ही बर्बादी वाली रही है. कांग्रेस हमेशा से ही उपनिवेशवाद को अपने आदर्श के रूप में देखती है और इसी के अनुसार काम करती है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

    Continue reading
    समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार; दो लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक–स्कूटी और कैमरा बरामद

    Continue reading