बेगूसराय।बिहार के बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी 2 साल की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। मासूम की पहचान कैथमा वार्ड नंबर-19 निवासी रूपेश यादव की बेटी देविका कुमारी के रूप में हुई है।
खेलते-खेलते लापता हुई मासूम
जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त को देविका अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। संदेह की सुई बच्ची के चाचा और चाची पर गई।
चाचा-चाची ने किया जुर्म का कबूलनामा
परिजनों के दबाव और पुलिस पूछताछ में चाचा-चाची ने स्वीकार किया कि उन्होंने संपत्ति के लालच में बच्ची की हत्या की। उन्होंने गला दबाकर मासूम की जान ली और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस की मौजूदगी में शव को कुएं से बरामद किया गया।
चार लोग गिरफ्तार
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मृतका के चाचा अरविंद यादव, चाची बेबी देवी, और दो चचेरे भाइयों संतोष कुमार व प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है। परिजन सदमे में हैं और गांव में गमगीन माहौल है।


