बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

बिहार : राजधानी समेत 18 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

नवादा जिले में रविवार को रिमझिम बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मौसम पूर्वानुमान में जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षापात की संभावना व्यक्त की गई है। मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील है। शनिवार को जिले का मौसम सामान्य रहा।

आसमान में बादल छाए रहें। लेकिन वर्षा नहीं हुई। हालांकि, मौसम में सिहरन महसूस की गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आमजन रात्रि में हल्का ठंडापन महसूस करने लगे हैं।

पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में तराई से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 33 व न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पूर्वानुमान की अवधि में पूरवा हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading