भागलपुर | भागलपुर के खरमनचक में रविवार को मुफ्ती ब्रांड के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत मां आनंदी फाउंडेशन की संस्थापिका प्रिया सोनी समेत कई गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर की।
प्रिया सोनी ने दिया ‘ऑफलाइन शॉपिंग’ का संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रिया सोनी ने शोरूम के प्रोपराइटर प्रणव झा और चिंटू भाई को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह भागलपुर के फैशन प्रेमियों के लिए शानदार पहल है।”
उन्होंने आगे कहा —
“ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लोग घरों में सिमटते जा रहे हैं, जिससे सामाजिक मेलजोल घट रहा है। पहले लोग परिवार संग बाजार जाते थे, दुकानदारों से बातचीत करते थे — उसी में अपनापन और खुशी दोनों थी। अब जरूरत है कि हम फिर से ऑफलाइन खरीददारी को अपनाएं और परिवार संग बाजार निकलें।”
प्रिया सोनी ने यह भी कहा कि “ऑफलाइन खरीददारी सिर्फ सामान खरीदने का नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज से जुड़ने का माध्यम भी है। इसलिए लोग स्थानीय दुकानों से खरीददारी करें, ताकि शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और पारिवारिक संबंध भी गहरे हों।”
आकर्षक फैशन कलेक्शन और स्पेशल ऑफर्स
शोरूम के प्रोपराइटर प्रणव झा ने बताया कि “मुफ्ती शोरूम में ग्राहकों के लिए आधुनिक फैशन के आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध हैं, साथ ही शुरुआती दिनों में विशेष छूट की पेशकश भी की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य भागलपुर के लोगों को बेहतरीन फैशन अनुभव देना है और उन्होंने सभी शहरवासियों से शोरूम आने की अपील की।
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला और लोगों ने मुफ्ती के नए कलेक्शन की सराहना की।


