भागलपुर। अकबरनगर नगर पंचायत में श्रीं श्रीं 108 बिहुला-बिषहरी पूजा महापर्व का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल और नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती किरण देवी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने फिता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित करके बिषहरी मेला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विडिओ संजीव कुमार, लोजपा प्रदेश सचिव विजय यादव, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व मुखिया दिलिप कुमार, एसआई मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रेम तिवारी, राजीव रंजन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय झा ने की और स्वागत कर्ता के रूप में मदन मोहन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बिहुला-बिषहरी पूजा की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पूजा से क्षेत्रवासियों को मां का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने मेला स्थल के जीर्णोद्धार में सहयोग देने की भी अपील की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा और आशीर्वाद प्राप्त किया।


