पीरपैंती (भागलपुर)। अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा, पीरपैंती के बैनर तले आयोजित एकदिवसीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक ललन पासवान को पुनः टिकट दिया जाता है, तो महासभा उनका खुलकर विरोध करेगी और समर्थन के लिए किसी अन्य राजनीतिक विकल्प की तलाश करेगी।
बैठक का आयोजन और अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उदयकांत मंडल ने की। इस अवसर पर आय-व्यय निरीक्षक नागेंद्र नारायण शर्मा, संयोजक रंजीत प्रसाद शर्मा, पूर्व चुनाव पदाधिकारी सह शिक्षक भानु प्रताप, सह-संयोजक कैलाश मंडल और सह-संयोजक राजेंद्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा।
गंगोत्री महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा अस्वस्थता के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके।
स्थानीय पदाधिकारी और सदस्य
स्थानीय स्तर पर बैठक में उपाध्यक्ष सकलदीप मंडल, सिशांतु मंडल, अनंत कुमार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, सचिव शंभू मंडल, और अन्य सदस्य सुरेश मंडल, गोपाल मंडल, खुशीलाल मंडल, बलदेव मंडल, उदय मंडल, पंकज मंडल, मनोज मंडल, यमुना मंडल, जगदीश मंडल, रमेश कुमार, विष्णु मंडल, जीना मंडल, गेना मंडल, निरंजन मंडल सहित प्रखंड भर के कार्यकारिणी सदस्यगण और गंगोत्री समाज के लोग शामिल हुए।
सभी ने संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे और समाज की लगातार उपेक्षा के प्रति चेतावनी दी।
संगठन का रुख
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि समाज की उपेक्षा केवल चुनावी मौसम में वोट के लिए होती है। महासभा ने साफ किया कि इस बार यह सहन नहीं किया जाएगा और संगठन एकजुट होकर अपना अलग रास्ता और स्पष्ट रुख अपनाएगा।


