बेगूसराय | 17 जुलाई 2025:युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में बेगूसराय जिले में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम “Future Youth Leader’s Bootcamp” का आज सफल समापन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं को नेतृत्व कौशल, सामाजिक जिम्मेदारी, नवाचार और तकनीकी ज्ञान से लैस करना था।
युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों युवा प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस बूट कैंप में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता, कलाकृति निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की समझ, और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई जिससे वे स्वयं को और समाज को बेहतर दिशा दे सकें।
नेतृत्व की ओर प्रेरित करता मंच
“माय भारत – बेगूसराय” के उपनिदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में नेतृत्व करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को न केवल प्रशिक्षित करते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव के वाहक भी बनाते हैं।
प्रशिक्षकों ने दिए उपयोगी मंत्र
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रशिक्षित किया हार्टफुलनेस संस्था के विशेषज्ञों ने, जिनमें श्री पूरणमल बैंदा, नरपत सिंह राठौर, डॉ. मयंक राज और पवन कुमार शामिल थे। इन्होंने युवाओं को आत्म-विकास, अनुशासन, नेतृत्व और समग्र दृष्टिकोण से जीवन को समझने के व्यावहारिक गुर सिखाए।
संगठक टीम की रही अहम भूमिका
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री राजा ठाकुर (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), श्री मनोज कुमार, श्री मिथिलेश कुमार, श्री मुकेश कुमार सहित पूरी आयोजन टीम का योगदान सराहनीय रहा।
भविष्य के नेता तैयार करने की दिशा में सार्थक प्रयास
“Future Youth Leader’s Bootcamp” जैसे आयोजन युवाओं को सिर्फ प्रशिक्षण नहीं देते, बल्कि उनमें वह आत्मविश्वास और दृष्टिकोण भी भरते हैं जो उन्हें भविष्य का नेता, परिवर्तनकर्ता, और सामाजिक जागरूकता का वाहक बनाते हैं।


