भागलपुर | 17 जुलाई 2025: बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में बुधवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन फर्जी परीक्षार्थी भी शामिल हैं जो दूसरों के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे।
किशनगंज: दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
किशनगंज से पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान गुड्डू कुमार (सौर बाजार, सहरसा) और आदित्य राज (सिमरी बख्तियारपुर) के रूप में हुई है। डीआईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि दोनों दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे, जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
अररिया: भागलपुर का युवक पकड़ा गया
अररिया जिले में राजेश कुमार यादव नामक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो भागलपुर के सुल्तानगंज पैन क्षेत्र का निवासी है।
कटिहार: नकल कराते शिक्षक हिरासत में
कटिहार में परीक्षा के दौरान एक शिक्षक को छात्र को नकल कराने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पूर्णिया: कदाचार में दो गिरफ्तार
पूर्णिया जिले में कदाचार के मामले में सितामढ़ी के दो परीक्षार्थी — रोहित कुमार चौधरी और पंकज कुमार — को पकड़ा गया है।
अन्य जिलों में भी कार्रवाई
इसके अलावा रोहतास में एक, अरवल में तीन, मुजफ्फरपुर में एक और मोतिहारी में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पकड़ा गया है।
लाखों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 2,79,095 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 2,49,550 अभ्यर्थियों ने अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया और परीक्षा में शामिल हुए।


