पटना। राजधानी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर छात्रावास से सोमवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर चार देसी बम और विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन कुमार, सौरव कुमार, निशांत कुमार और सनी कुमार के रूप में हुई है।
पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में हॉस्टल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


