पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का बिहार विधानसभा चुनाव पर बयान-“बिहार की जनता उत्साह के साथ मतदान कर विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी”

पटना | 6 अक्टूबर 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा स्वागत योग्य है। श्री चौबे ने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता इस लोकतंत्र के महापर्व में छठ महापर्व की तरह उत्साहपूर्वक भाग लेकर राज्य की विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एनडीए को तीन-तिहाई बहुमत से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकालकर विकास की तेज़ रफ्तार की ओर अग्रसर किया है। आज हर वर्ग, क्षेत्र और समूह को विकास की धारा से जोड़ने का कार्य एनडीए सरकार ने किया है।

चौबे ने राज्यवासियों से विशेष अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और “पहले मतदान, फिर जलपान” के संकल्प के साथ लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading