पटना में बड़े बिल्डर से 5 करोड़ की रंगदारी, पूर्व पुलिसकर्मी बना गैंगस्टर लाली सिंह पर आरोप

बिहार की राजधानी पटना में रंगदारी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर के नामी बिल्डर अनुपम कुमार को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और दो दिनों के भीतर हत्या की धमकी देने का आरोप कुख्यात अपराधी लाली सिंह उर्फ वेद निधि पर लगा है। इस संबंध में रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।


एफआईआर में क्या लिखा है?

बिल्डर अनुपम कुमार के अनुसार,
4 दिसंबर 2025, रात 8:10 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया।
कॉल करने वाले ने अपना नाम लाली सिंह उर्फ वेद निधि बताया।

फ़ोन पर अपराधी ने कहा—

  • “सुना है, तुम विवेक उर्फ छोटू से रूपसपुर नहर के पास जमीन खरीद रहे हो?”
  • “या तो 5 करोड़ दे दो या आधी जमीन मेरे नाम कर दो।”
  • “नहीं तो 2 दिन में तुम्हारा भी वही हाल कर दूंगा, जैसे दीपक महतो का किया था।”

अनुपम कुमार ने बताया कि अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि यह सिर्फ चेतावनी नहीं है।
उसने कहा—“मैं खुद पुलिस वाला था, मेरा क्रिमिनल रिकॉर्ड देख लो।”


दीपक महतो हत्याकांड का हवाला

अपराधी ने बिल्डर को डराने के लिए दानापुर के बहुचर्चित दीपक महतो हत्याकांड का भी जिक्र किया।
कहा कि उसने ही दीपक की उसके घर के बाहर हत्या करवायी थी और अनुपम व उनके साथी विवेक का भी वही हाल कर देगा।


कौन है लाली सिंह उर्फ वेद निधि?

  • पूर्व में बिहार पुलिस का जवान था
  • बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन का पदाधिकारी भी रहा
  • पुलिस वर्दी पहनकर लूटपाट करने के कई आरोप लगे
  • विभाग से बर्खास्त किया गया
  • कई संगीन मामलों में नाम, खासकर दानापुर का दीपक महतो हत्याकांड
  • फिलहाल कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर के रूप में सक्रिय

यह मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कॉल डिटेल, लोकेशन और संबंधित नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 69 मवेशी बरामद – 6 तस्कर गिरफ्तार; डीएसपी नवनीश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी पूरी जानकारी

    Continue reading