दरभंगा/पटना: सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं। चर्चा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ सकती हैं और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाग्य आजमा सकती हैं। दरभंगा के बेनीपुर और मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मैथिली ठाकुर ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा —
“जिस प्रकार से तस्वीरें और लेख सामने आए हैं, मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रही हूं। अगर मुझे अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कुछ नहीं होगी। मैं राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि बदलाव लाने की शक्ति हासिल करने के लिए राजनीति में आना चाहती हूं।”
पलायन पर बोलीं मैथिली ठाकुर
“मेरा बचपन गांव में बीता है। उस समय पापा दिल्ली में थे। पहले हर किसी को अपने गुजर-बसर के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब समय आ गया है कि हम सबको वापस गांव लौटना चाहिए।”
चुनाव लड़ने की इच्छा क्यों?
“मेरे मन में प्रबल इच्छा है कि मैं अपने गांव लौटूं और अपने क्षेत्र में सेवा करूं। मैं राजनीति खेलने नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र में सुधार लाने आई हूं। इसके लिए पावर चाहिए ताकि जो चीजें जोड़नी या हटानी हैं, वह कर सकूं।”
बदलाव की दिशा में सोच
“मैं बहुत कुछ बदलना चाहती हूं, लेकिन फिलहाल कुछ नहीं कहूंगी। पहले घोषणा होने दीजिए, उसके बाद विस्तार से बताऊंगी।”
बिहार लौटने की प्रेरणा
“जब मैं दूसरे राज्यों में जाती हूं, तो वहां का विकास देखकर सोचती हूं कि ये सब हमारे बिहार में भी होना चाहिए। बिहार में संभावनाओं की कमी नहीं है। नीतीश कुमार जी जैसे मुख्यमंत्री ने काफी काम किया है, लेकिन अब नई सोच और नई ऊर्जा के साथ अगले 5 साल में बहुत कुछ करना होगा।”
बिहार की छवि को लेकर भावुक हुईं मैथिली
“दिल्ली में पढ़ाई के दौरान लोग बिहारी कहकर मजाक उड़ाते थे। उस समय बहुत दुख होता था। अब चाहती हूं कि ऐसा माहौल बने कि कोई बिहारी अपने राज्य से बाहर जाकर खुद को अलग महसूस न करे। हमें ऐसा बिहार बनाना है, जिस पर हर बिहारी को गर्व हो।”


