पटना, 25 नवंबर 2025।
पूर्वी चंपारण जिले में एनएच-27 के दिपउ मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
घटना को बताया ‘काफी दुखद’
मुख्यमंत्री ने इस हादसे को “काफी दुखद और पीड़ादायक” बताया।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जनहानि किसी भी समाज के लिए अत्यंत दुखद क्षण होता है।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना
मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि—
“ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें।”
उन्होंने इस दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।


