पूर्वी चंपारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

पटना, 25 नवंबर 2025।
पूर्वी चंपारण जिले में एनएच-27 के दिपउ मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

घटना को बताया ‘काफी दुखद’

मुख्यमंत्री ने इस हादसे को “काफी दुखद और पीड़ादायक” बताया।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जनहानि किसी भी समाज के लिए अत्यंत दुखद क्षण होता है।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना

मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि—

“ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें।”

उन्होंने इस दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन: बुलडोजर राजनीति, विपक्षी वॉकआउट और तेजस्वी की अनुपस्थिति रही केंद्र में

    Share बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को पांच दिनों की बैठकों के बाद समाप्त हो गया। सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार…

    पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती मधुबनी पहुंचीं, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिथिला परंपरा में हुआ स्वागत

    Share पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मधुबनी पहुंचीं। कोर्ट परिसर पहुंचने पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। साथ…