नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025: क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिताओं की आयोजक गैर-लाभकारी संस्था एक्स्ट्रा-सी ने बहुप्रतीक्षित इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2025 के 13वें संस्करण की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
प्रतियोगिता के लिए www.crypticsingh.com पर ऑनलाइन पंजीकरण इस शुक्रवार से शुरू होगा।
प्रतियोगिता के चरण:
पहला चरण – ऑनलाइन राउंड्स
- शुरुआत प्रैक्टिस राउंड से – रविवार, 7 सितम्बर 2025
- इसके बाद 10 साप्ताहिक राउंड्स:
- राउंड 1 – 14 सितम्बर
- राउंड 2 – 21 सितम्बर
- राउंड 3 – 28 सितम्बर
- राउंड 4 – 5 अक्टूबर
- राउंड 5 – 12 अक्टूबर
- राउंड 6 – 19 अक्टूबर
- राउंड 7 – 26 अक्टूबर
- राउंड 8 – 2 नवम्बर
- राउंड 9 – 9 नवम्बर
- राउंड 10 – 16 नवम्बर
हर राउंड रविवार सुबह 11:00 बजे से बुधवार रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन खुला रहेगा।
दूसरा चरण – ग्रैंड फिनाले
- ऑनलाइन राउंड्स से चुने गए शीर्ष 30 प्रतिभागी
- बेंगलुरु, रविवार, 21 दिसम्बर 2025 (संभावित तिथि)
खासियत
इंडियन क्रॉसवर्ड लीग में अब तक दुनिया और भारत के कई दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं, जिनमें एरिक एगार्ड (अमेरिका), फिलिप कूट (ऑस्ट्रेलिया), नेविल फोगार्टी (अमेरिका), कोह टिंग स्वीन केनी (सिंगापुर) शामिल हैं।
भारत से रामकी कृष्णन और शशवत सालगांवकर ने भी अपनी खास पहचान बनाई है।
2013 में क्रॉसवर्ड के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू हुई IXL अब देश का सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित मंच बन चुका है, जिसमें हर उम्र और हर देश के क्रॉसवर्ड प्रेमी भाग ले सकते हैं।


