सारण, बिहार | 3 अगस्त 2025: बिहार के सारण जिले में बनियापुर और सहाजितपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों की आड़ में कथित तौर पर शोषण की शिकार हो रहीं 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। इस अभियान में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिनमें एक महिला संचालिका भी शामिल है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को यह कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त गंभीर सूचना के बाद करनी पड़ी। जानकारी मिलते ही सारण पुलिस ने सहाजितपुर और बनियापुर इलाके के कई आर्केस्ट्रा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान उन स्थानों से नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया, जिनका कथित तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में रौशन कर्ण समेत दो महिलाएं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहाजितपुर क्षेत्र से मुख्य संचालक रौशन कुमार कर्ण और दो महिला संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन पर नाबालिगों से जबरन अश्लील नृत्य करवाने और उन्हें कैद में रखने जैसे गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और बाल संरक्षण कानून (POCSO Act) की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
नाबालिग पीड़िताओं को भेजा गया पुनर्वास केंद्र
बचाई गई 9 नाबालिग लड़कियों को फिलहाल सुरक्षा और पुनर्वास प्रक्रिया के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग की निगरानी में भेजा गया है। बाल कल्याण समिति (CWC) द्वारा आगे की काउंसलिंग व परिवारिक सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई से उठा बड़ा सवाल
इस घटना ने एक बार फिर बिहार में आर्केस्ट्रा इंडस्ट्री की आड़ में चल रहे काले कारोबार को उजागर कर दिया है। ऐसे मामलों में न केवल बाल अधिकारों का हनन हो रहा है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी गहरा आघात पहुंच रहा है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस नेटवर्क के पीछे काम कर रहे अन्य लोगों तक कब और कैसे पहुंचती है।


