पीरपैंती में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एसआई और चालक घायल

भागलपुर, 6 अक्टूबर 2025:ईशीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने आग-बबूला हमला कर दिया। इस हमले में एसआई राकेश कुमार बादल और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमलावर न केवल पकड़े गए शराबियों को छुड़ा ले गए, बल्कि विभाग की गाड़ी को भी भारी क्षति पहुंचाई।


घटना का क्रम

उत्पाद विभाग की टीम को इलाके में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर जाकर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया और एक बोतल शराब बरामद की।

जैसे ही शराबियों को वाहन में बैठाया जा रहा था, चार मोटरसाइकिलों पर सवार लगभग आठ हमलावर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया।

  • हमलावरों ने वाहन पर लाठी-डंडों से प्रहार कर आगे का शीशा तोड़ दिया
  • पकड़े गए शराबियों को छुड़ा लिया
  • विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना पर ईशीपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे।

घायल एसआई और वाहन चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। प्रशासन ने कहा कि इस तरह के हमलों पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

    Continue reading
    समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार; दो लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक–स्कूटी और कैमरा बरामद

    Continue reading