बिहार में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.5 की तीव्रता से हिली धरती

बिहार में आज यानी शुक्रवार की सुबह 2:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोग बर्तन और शंख बजाने लगे।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 5-10 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल का लिस्टीकोट रहा।

वहीं, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 रही। भूकंप का प्रभाव नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी रहा। विभाग ने चेतावनी दी है कि केंद्र में तीव्रता अधिक होने के कारण छोटे-मोटे झटके और भी भूकंप आ सकते हैं।

इधर, राहत की बात यह है कि बिहार में कहीं भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कई लोगों ने बताया कि वे जागे हुए थे, और उन्होंने झटके महसूस हुए वही कई लोग गहरी नींद में होने के वजह से झटके महसूस नहीं किए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *