भागलपुर : डीएम-एसएसपी ने बरेहपुरा बूथ का किया निरीक्षण, मतदाताओं की सुविधाओं का लिया जायजा

भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मंगलवार को 156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, बरेहपुरा स्थित पांच मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एएमएफ (Assured Minimum Facilities) के अंतर्गत मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं — रैंप, पेयजल, महिला-पुरुष शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, छाया और बैठने की सुविधा — का विस्तृत जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, सदर को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि चूंकि इन बूथों पर लगभग 5,000 मतदाता मतदान करेंगे, इसलिए प्रवेश द्वार पर स्पष्ट साइनेज लगाए जाएं और बेरीकेटिंग की व्यवस्था रस्सी से कराई जाए, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading