बकरी के चारा खाने को लेकर विवाद: भाई ने ही कर दी भाई की हत्या

भागलपुर। एक मामूली विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि एक परिवार में खून की नदियां बह गईं। बकरी के चारा खाने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ा कि छोटे भाई ने ही अपने बड़े भाई की जान ले ली। घटना मधेपुरा जिले के पुरानी नया बाजार नेपोलियन इलाके की बताई जा रही है।

कैसे भड़का विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सुखदेव शर्मा का बेटा गगन कुमार अपने पिता किशन देव शर्मा और मां सुनीता देवी के साथ खेत और पशुओं की देखभाल करता था। सोमवार को घर की बकरी ने चारा खा लिया। इसी बात पर विवाद खड़ा हो गया। देखते-ही-देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।

परिवार पर हमला
आरोप है कि सुखदेव के छोटे भाई अभिषेक शर्मा, मंजू देवी और साजन कुमार ने मिलकर सुखदेव शर्मा, उनकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्री कुमारी निशा पर धारदार हथियार, गैलेस और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सुखदेव शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

गांव में मातम, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। गांव में मातम का माहौल है, परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और ग्रामीण आक्रोशित हैं।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। परिवारिक विवाद के इस खौफनाक अंजाम ने पूरे इलाके को दहला दिया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading