नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास की है, जहां वह जनता की शिकायतें सुन रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक 35 वर्षीय युवक कागज लेकर सीएम से मिलने आया। अपनी बात रखने के बाद वह अचानक चीखने लगा और मुख्यमंत्री पर थप्पड़ मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि थप्पड़ लगने से सीएम को हल्की चोट भी आई है। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है।


