पटना, 27 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दरभंगा में एक बड़ा विकास पैकेज दिया। उन्होंने कुल 97 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिन पर 3463.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रिमोट से योजनाओं का लोकार्पण किया।
- 36 योजनाओं का उद्घाटन : 96.47 करोड़ रुपये
- 61 योजनाओं का शिलान्यास : 3366.73 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी और आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
लाभुकों से संवाद, पेंशन-मानदेय बढ़ाने पर खुशी
कार्यक्रम में सीएम ने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं और अन्य लाभुकों से संवाद किया।
लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि:
- वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई।
- गृह रक्षकों का भत्ता ₹774 से बढ़ाकर ₹1121।
- आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹9,000।
- सहायिका का मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹4,500।
- विद्यालय रात्रि प्रहरी का मानदेय ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000।
- किसान सलाहकार का मानदेय ₹13,000 से बढ़ाकर ₹21,000।
- आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई।
लाभुकों ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से परिवारों की बड़ी बचत हो रही है।
जीविका दीदियों को सीएम का संदेश
सीएम नीतीश ने जीविका समूह की महिलाओं की सराहना की और कहा –
“आप लोग बहुत अच्छा काम कर रही हैं। पूरी बुलंदी से आगे बढ़ते रहिए, सरकार हर संभव मदद करेगी।”
मिथिला संस्कृत संस्थान का भूमि-पूजन और अवलोकन
- मुख्यमंत्री ने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का भूमि-पूजन किया।
- पांडुलिपियों का बारीकी से अवलोकन किया।
- संस्थान को NH-77 से जोड़ने वाले प्रशासनिक पथ का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मंच पर बड़ी मौजूदगी
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, नगर विकास मंत्री जिबेश कुमार, जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, सांसद गोपाल जी ठाकुर, सांसद धर्मशीला गुप्ता, सहित कई मंत्री, सांसद-विधायक, अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।


