कमिंस के पास IPL के इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखने का मौका, सिर्फ 3 बार हुआ ये कारनामा

आईपीएल 2024 सीजन-17 आज समाप्त हो जाएगा। फाइनल मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। केकेआर फाइनल को जीतकर खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। वहीं आज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के पास एक अनोखा इतिहास रचने का मौका है। ये कारनामा अभी तक आईपीएल इतिहास में 3 बार ही हुआ है।

कमिंस रचेंगे इतिहास

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर भरोसा जताया था। हैदराबाद के लिए कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी है। इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने उनको टीम का कप्तान भी बनाया। इस सीजन कमिंस ने कमाल की कप्तानी का नजारा पेश किया है। वहीं अब पैट कमिंस के पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका है। दरअसल अभी तक आईपीएल इतिहास में जितने भी विदेशी कप्तानों ने ट्रॉफी जीती है वे सभी ऑस्ट्रेलियन ही रहे हैं। अभी तक तीन ऑस्ट्रेलियन कप्तान अपनी-अपनी फ्रेंचाइजीज को ट्रॉफी जिता चुके हैं।

https://x.com/imjayeshjha/status/1794564036782404035

जिसमें पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। अगर आज सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल मैच में केकेआर को हरा देती है तो कमिंस आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन कप्तान बन जाएंगे। कमिंस की कप्तानी की इस बार जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले कमिंस ने वनडे विश्व कप 2023 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1794625545742979485

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। फाइनल मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। अब फैंस को पैट कमिंस से भी ट्रॉफी की उम्मीद है। सबसे पहले साल 2008 में शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को पहला आईपीएल खिताब जिताया था। इसके बाद साल 2009 आईपीएल में गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *