बिहटा के बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर जनसैलाब, सुबह से ही जलाभिषेक के लिए पहुंचे भक्त

राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम दिख रहा है. यहां अहले सुबह 2 बजे से ही बाबा को जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।

महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़: सभी भक्त कतारबद्ध होकर एक-एक कर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और बाबा भोले का जलाभिषेक कर बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात हैं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है।

मंदिर में भव्य शिव विवाह का आयोजन: बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रशासन की तरफ से रात्रि में बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. मंदिर के पुजारी चंदन मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था, ऐसे में सुहागन महिलाओं के लिए यह काफी शुभ दिन माना जाता है।

“फागुन माह में महाशिवरात्रि का पावन दिन आया है. ऐसे में जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करेंगे, उनकी मुराद पूरी होगी. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं और पूजा जलाभिषेक कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है.”- चंदन मिश्र, पुजारी

हर-हर महादेव के लगे जयकारे: इस दौरान पूरा माहौल भक्तिभाव में सराबोर नजर आया. हर-हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मंदिर में जलाभिषेक करने आए श्रद्धालु भैरव कुमार ने बताया कि सुबह 2 बजे से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की लाइन में खड़े हैं. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है।

“मंदिर में काफी भीड़ लग रही है. लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. सभी लोग हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. दूर-दूर से लोग बाबा बटेश्वरनाथ महाधाम आते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं.”- भैरव कुमार, स्थानीय श्रद्धालु

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading