गोपालपुर में सीएम नीतीश कुमार ने की जनसभा, बोले– एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के नए पथ पर लाया

जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया जनसमर्थन का आह्वान

भागलपुर/गोपालपुर।गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित राजकीय संत विनोबा उच्च विद्यालय, रंगड़ा के मैदान में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। यह सभा एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

“हर घर में रोशनी, हर गांव तक सड़क” – नीतीश कुमार

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की नई राह पर लाया है। उन्होंने कहा –

“पहले लोग अंधेरे में रहते थे, आज हर घर में रोशनी है। पहले सड़कें टूटी हुई थीं, अब गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुँच गई है। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को 50% आरक्षण, बच्चियों को साइकिल और वर्दी योजना जैसी पहलें दीं, जिससे महिला सशक्तिकरण और शिक्षा का प्रसार हुआ।

“एनडीए की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकाला”

नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा –

“एनडीए की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है। अब इस विकास को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मैं आप सभी से अपील करता हूं कि हमारे जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को भारी मतों से विजयी बनाएं।”

उत्साह और नारों से गूंजा मैदान

जनसभा के दौरान भीड़ ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “एनडीए सरकार बनाओ” जैसे नारे लगाकर जोशपूर्ण माहौल बना दिया।
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, कार्यकर्ता और एनडीए समर्थक नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


गोपालपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा ने एनडीए के चुनावी अभियान को नई गति दी है। मुख्यमंत्री के भाषण में विकास कार्यों की झलक और भविष्य की योजनाओं का संदेश साफ दिखाई दिया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading