पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। विपक्ष ने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों नहीं दिखे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि “हर किसी का अपना कार्यक्रम और जिम्मेदारी होती है।”
“सबकी अलग जिम्मेदारी, प्रचार में कमी न हो इसलिए अलग-अलग जगह काम”
चिराग पासवान ने कहा कि सभी लोग अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं ताकि हर क्षेत्र में प्रभावी चुनाव अभियान चलाया जा सके। उन्होंने कहा —
“हमें चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला है। अगर सब लोग एक ही मंच पर रहेंगे, तो अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार नहीं हो पाएगा, जिससे प्रचार में कमी आ जाएगी।”
तेजस्वी यादव पर निशाना – “प्रधानमंत्री बिहार में आ रहे हैं, यह गर्व की बात है”
तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि प्रधानमंत्री के पास कोई काम नहीं है, चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा —
“उनकी क्या बुद्धि है! प्रधानमंत्री बिहार में आ रहे हैं, यह बिहार के लिए गर्व की बात है। यह हमारे घर की बात है कि प्रधानमंत्री यहां सभा कर रहे हैं और रोड शो कर रहे हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।”
राहुल गांधी पर तंज – “मछली पकड़ी, जलेबी तली… लेकिन नतीजा वही रहा”
राहुल गांधी द्वारा हाल ही में मछली पकड़ने को लेकर किए गए प्रदर्शन पर चिराग पासवान ने चुटकी ली। उन्होंने कहा —
“उन्हें पकाने दीजिए मछली। इसी तरह उन्होंने हरियाणा, महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव के दौरान भी मछली पकड़ी थी और जलेबी तली थी, लेकिन परिणाम क्या हुआ? इस बार भी वही परिणाम होगा।”


