भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पटना, 06 दिसम्बर 2025: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना हाई कोर्ट के समीप स्थित अम्बेदकर प्रतिमा परिसर में राज्य सरकार की ओर से भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अम्बेदकर का जीवन संघर्ष, समर्पण और समाजिक न्याय की भावना हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा स्थापित समानता, शिक्षा और संवैधानिक अधिकारों के आदर्श को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।

वरिष्ठ नेताओं ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री के साथ कई गणमान्य नेता और जनप्रतिनिधि भी समारोह में उपस्थित रहे।
इनमें प्रमुख रूप से—

  • उप मुख्यमंत्री श्री सैम्राट चौधरी
  • बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार
  • जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी
  • सांसद श्री संजय कुमार झा

साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबा साहेब को नमन किया।

कलाकारों ने भजन-कीर्तन और जीवन-गाथा से दी श्रद्धांजलि

राजकीय समारोह के दौरान सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने समर्पण और श्रद्धा से भरपूर प्रस्तुतियाँ दीं।
कलाकारों ने—

  • भजन-कीर्तन,
  • बिहार गीत,
  • तथा डॉ. अम्बेदकर की जीवनी और विचारों पर आधारित गीतों का गायन कर
    महापरिनिर्वाण दिवस पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में दिखी बाबा साहेब के प्रति गहरी आस्था

समारोह के दौरान पूरा परिसर “जय भीम” के नारों और श्रद्धा के वातावरण से गूंज उठा। लोगों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सामाजिक सद्भाव एवं समानता की उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    उप मुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने CCTNS नागरिक सेवा पोर्टल का किया शुभारंभ

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट पर हवाई किराए बेकाबू: टिकट दाम 5 गुना तक बढ़े, छोटी दूरी की उड़ानें अंतरराष्ट्रीय रूट से भी महंगी
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 6, 2025

    Continue reading