मुजफ्फरपुर, 07 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड स्थित श्री बलिराम उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास कार्य ठप थे, लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद लगातार लोगों के उत्थान और बिहार के विकास के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर 2005 से बिहार में कानून का राज स्थापित है और सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना (2015) के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा किया गया। युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है। 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जबकि अब तक कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया जा चुका है। अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों और लाभकारी योजनाओं का भी जिक्र किया:
- पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण (4,026 करोड़ रुपये)
- जीविका दीदियों को ऋण पर ब्याज घटाकर 7 प्रतिशत
- रसोई की कीमत 40 रुपये से घटाकर 20 रुपये
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के लिए 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये
- सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली
- सोलर पैनल लगाने का निर्णय
- महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आईटीआई, जीएनएम संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बाईपास, रिंग रोड, आरओबी, कई पुल आदि का निर्माण कराया गया। सकरा विधानसभा क्षेत्र में 284 ग्रामीण पथ, 3 पुल, 2 विद्युत उपकेंद्र, 3 कृषि फीडर सहित अन्य विकास कार्य भी सम्पन्न हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है और राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की और कहा कि सभी मिलकर विकास कार्यों में योगदान दें।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सांसद श्रीमती वीणा देवी, पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्षगण और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


