मुखेरिया में महिला संवाद में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 13 मई को भागलपुर दौरे पर

भागलपुर | 9 मई 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 13 मई को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आएंगे। इस दौरान वे जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे की सबसे अहम कड़ी होगी जगदीशपुर प्रखंड की खीरी बांध पंचायत स्थित मुखेरिया गांव में आयोजित “महिला संवाद” कार्यक्रम, जहां मुख्यमंत्री सीधे ग्रामीण महिलाओं से संवाद करेंगे।


मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम: स्वास्थ्य से खेल तक

दौरे की शुरुआत में मुख्यमंत्री सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कैंसर विभाग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।

साथ ही, संभावना जताई जा रही है कि तिलकामांझी स्थित नए डीएल टेस्टिंग ट्रैक का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हो सकता है, जिसका ट्रायल हाल ही में परिवहन विभाग ने पूरा कर लिया है।


मुखेरिया में महिला संवाद की तैयारी तेज

मुखेरिया पंचायत में “महिला संवाद” कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने स्वयं स्थल पर जाकर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, बिजली-पानी और अन्य बुनियादी इंतजामों की समीक्षा की।

कार्यक्रम स्थल पर 22 विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां ग्रामीण महिलाएं और अन्य आमजन अपनी समस्याएं और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


महादलित टोलों पर भी विशेष फोकस

जगदीशपुर प्रखंड में मौजूद 48 महादलित टोलों को लेकर भी प्रशासन विशेष सक्रियता दिखा रहा है। डीएम ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है।


तीसरी बार इस साल भागलपुर आ रहे सीएम

गौरतलब है कि 2025 में यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तीसरा भागलपुर दौरा होगा। इससे पहले वे 1 फरवरी को प्रगति यात्रा और 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *