पटना, 17 सितम्बर 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विभिन्न प्रमुख स्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य सचिवालय प्रांगण, नवीन पुलिस केंद्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर, और विशेष सुरक्षा बल कार्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमाओं के समक्ष विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हुए सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएँ भी दीं।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार और श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त श्री चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव श्री नीलेश देवड़े, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल श्री अमृत राज, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल श्री दीपक वर्णवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि विश्वकर्मा पूजा केवल कर्मठता और निर्माण कार्यों का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह समाज में अनुशासन, समर्पण और मेहनत के मूल्यों को भी दर्शाती है।


