मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान में 558 करोड़ 35 लाख रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास और कार्यारंभ

पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से किया संवाद

पटना/सिवान, 07 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सिवान जिला के नारायणपुर मोड़, पचरूखी में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में 558 करोड़ 35 लाख रुपये लागत की 9 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया।

जिन प्रमुख योजनाओं का हुआ शिलान्यास/कार्यारंभ

  • 222.01 करोड़ रुपये – 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र मैरवा एवं सम्बद्ध लाइन ‘बे’ का निर्माण।
  • 120.48 करोड़ रुपये – पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच-531) से छपिया–टेढ़ी घाट–गोपालपुर (एनएच-227) पथ का चौड़ीकरण।
  • 92.16 करोड़ रुपये – सिवान रेलवे यार्ड से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या-91 एसपीएल पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण।
  • 67.47 करोड़ रुपये – सिवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण।
  • 18.26 करोड़ रुपये – भण्टापोखर–जीरादेई पथ का चौड़ीकरण (जामापुर बाजार तक)।
  • 10.12 करोड़ रुपये – सोनकारा, आंदर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण।
  • 9.93 करोड़ रुपये – माधोपुर, महाराजगंज में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण।
  • 9.43 करोड़ रुपये – मशरख–महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग और सम्बद्ध लाइन ‘बे’ का निर्माण।
  • 8.49 करोड़ रुपये – सिवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन।

लाभुकों से संवाद

मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से संवाद भी किया।

  • लाभुकों ने पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने पर सरकार का आभार जताया।
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने से आम लोगों को राहत मिलने की बात कही गई।
  • जीविका दीदियों ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
  • ममता बहनों और आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि में हुई बढ़ोतरी के लिए धन्यवाद दिया।
  • मिड डे मील रसोइयों और गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने भी मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से कहा –
आप सब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़िए। महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने परिवार व समाज की तरक्की में योगदान दें। सरकार हर संभव मदद कर रही है।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद विजया लक्ष्मी देवी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल आयुक्त राजीव रौशन, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार, डीआईजी निलेश कुमार, सिवान के जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…