पटना, 07 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण का उद्घाटन कर राज्य की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के फीता काटकर मेट्रो ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया और पटना मेट्रो यार्ड का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल और सुगम यातायात व्यवस्था की दिशा में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इससे शहरवासियों को सुरक्षित और तेज़ विकल्प मिलेगा, साथ ही रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने विकास भवन परिसर में भूमिगत मेट्रो लाइन के रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक के स्टेशन और सुरंग का शिलापट्ट अनावरण कर भूमि पूजन किया और इसका कार्यारंभ किया।
ज्ञातव्य है कि पटना मेट्रो परियोजना का प्रथम चरण 31.9 किलोमीटर लंबा है, जिसमें आधा मार्ग एलीवेटेड और आधा भूमिगत होगा। इसमें दो मुख्य कोरिडोर हैं:
- दानापुर-मीठापुर-पटना रेलवे स्टेशन
- पटना रेलवे स्टेशन-गांधी मैदान-पीएमसीएच-राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन-बैरिया बस स्टैंड
पटना मेट्रो परियोजना को वर्ष 2019 में मंजूरी दी गई थी और 2020 में इसका कार्य प्रारंभ हुआ। परियोजना की कुल लागत 13,365 करोड़ रुपये है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो परियोजना को शहर के बुनियादी ढांचे और आवागमन सुधार में अहम कदम करार देते हुए कहा कि यह पटनावासियों के जीवन को और अधिक सुगम और सुरक्षित बनाएगा।


