पटना | मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न कराए जाएंगे। किसी भी तरह की हिंसा या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वे रविवार को पटना में आयोजित माथुर वैश्य समाज के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोग लगातार सुधार की दिशा में काम कर रहा है, जिससे आने वाले समय में देश को बड़ा लाभ मिलेगा।
“मतदाता सूची में सुधार से बढ़ेगा भरोसा”
ज्ञानेश कुमार ने कहा, “जब देश भर में मतदाता सूची को ठीक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब लोगों को चुनाव आयोग पर और भी गर्व होगा। आयोग का लक्ष्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे।”
“भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा और सबसे मजबूत”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने भारत के लोकतंत्र की विशालता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,
“लोकसभा चुनाव में हमारे देश में करीब 100 करोड़ मतदाता मतदान करते हैं और उनके लिए 1.60 करोड़ कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में जुटते हैं। यह संख्या कई देशों की पूरी आबादी से भी अधिक है। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।”
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके और किसी पर भी दबाव न हो।


