छत्तीसगढ़: नारायणपुर में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत 27 माओवादी ढेर, महासचिव बासवराजू भी शामिल

गृह मंत्री अमित शाह बोले – नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता, 2026 तक पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य

नई दिल्ली/नारायणपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत सीपीआई (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बासवराजू सहित 27 खूंखार माओवादी मारे गए।

यह पहली बार है जब देश में नक्सलवाद के खिलाफ तीन दशकों से चल रही लड़ाई में किसी महासचिव स्तर के शीर्ष नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। बासवराजू नक्सल आंदोलन का रणनीतिकार और रीढ़ की हड्डी माना जाता था।

गृह मंत्री अमित शाह ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई को “नक्सलवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की प्रतिबद्धता और साहस का परिणाम है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में संयुक्त अभियान में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

गृह मंत्री ने दोहराया कि मोदी सरकार 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Continue reading
    गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *