BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, दो लड़कियां और एक लड़का फर्स्ट टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर का रंजन कुमार मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट टॉपर बने हैं।

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार में नतीजे घोषित किए हैं। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्षआनन्द किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल, नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 97.80 फीसदी यानी 489 अंक हासिल कर पूरे बिहार में टॉप किया है। वहीं फर्स्ट ऑपर में शामिल दो और विद्यार्थियों में भारतीय इंटर कॉलेज, चंपारण कीू छात्रा अंशु कुमारी ने 97.80 यानी 489 अंक हासिल किया है वहीं भोजपुर के अगियांव स्थित हाई स्कूल अगियांव बाजार के छात्र रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में टॉप किया है। तीनों विद्यार्थियों के समान अंक हैं।

मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप टेन में कुल 123 स्टूडेंट शामिल हैं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,05,392 छात्राएं और 7,52,685 छात्र शामिल थे। परीक्षा में 12,79,294 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। जिसमें 6,29,620 छात्र और 6,49,674 छात्राएं हैं। कुल 82.11 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स https://www.matricresult2025.comऔर https://www.matricbiharboard.com  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेते हैं। बिहार बोर्ड इस साल भी सभी शिक्षा बोर्डों में सबसे पहले 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरा स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 1.5 लाख रुपए जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। वहीं चौथा से 10वां स्थान वाले छात्र-छात्रा को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें लगभग 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई, और परीक्षा के आयोजन में निष्पक्षता और सुव्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था। बिहार बोर्ड ने इस बार भी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए थे।

NewsDeatilsafe5cb8523924c96a85f5f7ee1cdf6eb264

NewsDeatilsd179a8d6f9d1426b9e861f77014d9568265

NewsDeatils86233dea03184ada93c6613289f45343266

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *