किशनगंज में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 6.10 लाख रुपये कैश बरामद

किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थों के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगंज पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने गुरुवार (07 अगस्त 2025) को गलगलिया थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 144 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹6,10,790 भारतीय मुद्रा, ₹40 नेपाली मुद्रा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

यह कार्रवाई किशनगंज पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना में बताया गया था कि गलगलिया थाना अंतर्गत ग्राम दरभंगिया टोला में मो. समसाद आलम और उसकी चचेरी बहन रोजी बेगम के घर में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में गलगलिया थाना पुलिस और SSB 41वीं वाहिनी बी कम्पनी की संयुक्त टीम बनाई गई।

टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और मौके से मो. समसाद आलम (पिता – स्व. मो. मेहबूब, निवासी – दरभंगिया टोला, वार्ड नंबर-05, थाना – गलगलिया, जिला – किशनगंज, बिहार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने मौके से और अभियुक्त की निशानदेही पर निम्नलिखित सामान बरामद किए –

  • 144 ग्राम ब्राउन शुगर
  • ₹6,10,790 भारतीय मुद्रा
  • ₹40 नेपाली मुद्रा
  • 01 मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गलगलिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और कांड का अनुसंधान प्रगति पर है।

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मी:

  1. श्री मंगलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज
  2. पु.नि. मो. मकसूद आलम अशरफी, थानाध्यक्ष, ठाकुरगंज थाना
  3. पु.अ.नि. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, गलगलिया थाना
  4. पु.अ.नि. वेद प्रकाश निषाद, गलगलिया थाना
  5. म.सि. रूबी कुमारी, गलगलिया थाना
  6. म.सि. किरण कुमारी, गलगलिया थाना
  7. SSB 41वीं वाहिनी के सशस्त्र बल

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी के तहत की गई है और ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।


 

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…