नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें उपराष्ट्रपति पद संभालने पर शुभकामनाएँ दीं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी।
“मुलाकात बेहद आत्मीय और सौहार्दपूर्ण रही” — शाहनवाज हुसैन
मुलाकात के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बातचीत अत्यंत आत्मीय रही और उन्होंने उपराष्ट्रपति को सफल व प्रभावी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा—
“मैंने उपराष्ट्रपति महोदय को शुभकामनाएँ दीं कि उनका कार्यकाल अत्यंत प्रभावशाली हो और देश हर क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ हासिल करे।”
देशहित और विकास के मुद्दों पर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच देश की विकास यात्रा, संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा भी हुई।


