भाजपा ने पूछा सवाल, तेजस्वी मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे ?

पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव किसी कार्यक्रम में साथ नजर नहीं आ रहे. इसे लेकर भाजपा ने सवाल पूछा है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं घट रही हैं. मुख्यमंत्री का सरकारी कार्यक्रमों में चुप्पी साध लेना और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों का बहिष्कार करना।

GridArt 20231216 233954038

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से क्यों कतरा रहे हैं. बहु प्रचारित इन्वेस्टर्स मीट के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य अतिथि थे. उद्योग विभाग राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ के पास है, इसके बावजूद तेजस्वी उस समिट में नहीं गए. इस सम्मलेन के अगले दिन एक आईटी कंपनी का छोटे से कार्यालय उद्घाटन में अकेले अवश्य गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों से बिना मिले, बिना भाषण दिए चले गए. पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ गए. नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं किया. तेजस्वी यादव पर्यटन के लिए जापान सपरिवार जा सकते हैं लेकिन पुनौरा के अपने विभागीय कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. पीएमसीएच के और डबल डेकर सड़क के निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखे. नवादा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, परंतु वहां भी नदारद थे।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि राज्य का उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं? कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading