बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस की बड़ी खेप सहित 1 नेपाली महिला सहित 2 तस्करों को धर दबोचा

बिहार पुलिस को नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेतिया के सिकटा थाना अंतर्गत जयसिंह पुर गांव से 10 किलो 200 ग्राम चरस के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को पकड़ा है।

बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक बाइक पर सवार होकर एक महिला और पुरुष 10 किलोग्राम चरस के साथ नेपाल के रास्ते जयसिंह पुर गांव आने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देशन में एक छापेमारी टीम गठित की। छापेमारी दल ने सिकटा थाना अंतर्गत जयसिंह पुर गांव में नाकाबंदी कर सघन चैंकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने दोनों तस्करों को 20 पैकेट चरस के साथ धर दबोचा। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है।

बेतिया एसपी ने बताया कि चरस तस्कर महिला की पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है जो पोखरिया परसा नेपाल की रहने वाली है। वहीं पुरुष तस्कर अफजल मियां पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि चरस की ये बड़ी खेप दिल्ली और मुंबई जाने वाली थी। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading
    बिहार के हर जिला मुख्यालय में खुलेगी ओलंपिक अकादमी, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज शुरू; राज्य को IT और टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी भी तेज

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *