बिहार दारोगा भर्ती के लिए कल होगी परीक्षा, जिला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इस परीक्षा में 11000 अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो गई है।

पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को शहरी क्षेत्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा होगी।इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीएम ने सभी सेंटरों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा जोनल, सुपर जोनल और सीनियर सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 10 हजार 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के एक दिन पहले से केंद्र के 500 गज व्यासार्द्ध की दूरी पर धारा 144 लगाने का आदेश एसडीओ को दिया गया है। डीएम ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश से सभी दंडाधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देश दिया है।

शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार पुलिस सेवा आयोग पटना द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों से अधिकारियों व अन्य को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पर्षद द्वारा निर्गत दिशा- निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही परीक्षा के संचालन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ नहीं होगी।परीक्षा केंद्र की परिधि में कोई भी फोटो-कापी दुकानें खुली नहीं रहेंगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *